लेक सिटी में देश-दुनिया के परिंदों का जमावड़ा... - Birds in Lake City
झीलों की नगरी उदयपुर के जलाशयों में इन दिनों देशी और विदेशी परिंदों की चहलकदमी (Birds in Lake City) देखने को मिल रही है. यहां के ताल तलैया उन्हें बहुत पसंद आते हैं. यही वजह है कि सर्द ऋतु शुरू होते ही मेवाड़ के जलाशयों में प्रवासी पक्षियों का आना शुरू हो चुका है. झील के साथ ही नेला तालाब, बर्ड विलेज, मेनार, उदय सागर, रुंडेडा, जोरजी का खेड़ा, बड़वई, किशन करेरी व अन्य जलाशयों में आंशिक मात्रा में प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की जल क्रीड़ाओं के साथ आवाज सुनने को मिल रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST