भारत जोड़ो यात्रा में बच्चियों से बतियाते दिखे राहुल गांधी - rajasthan hindi news
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है (Rahul Gandhi met little girls). यात्रा झालावाड़ से निकल रही है. हर खास ओ आम राहुल के इर्द गिर्द दिख रहे हैं. लोगों का हुजूम कांग्रेस सांसद से मिलने के लिए उमड़ रहा है. कई वीडियो ऐसे भी आए हैं जिसमें कांग्रेस दिग्गज बच्चों से बेलौस बतियाते नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एक क्लिप सामने आई है, जिसमें बच्चियां दिख रही हैं. इनके साथ राहुल ने 10 मिनट तक बात की, वॉक किया और जाते जाते चॉकलेट भी थमाई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST