दिव्या मदेरणा से राहुल ने कहा Mind The Gap! देखें वीडियो - झालावाड़ में पैदल मार्च
भारत जोड़ो यात्रा में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च करती दिखीं (Bharat Jodo Yatra in Jhalawar). सांसद राहुल के दाईं ओर मदेरणा थीं तो बाईं ओर राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा. अचानक चलते चलते राहुल के एक्शन्स ने Mind The Gap वाली बात कह दी, उन्होंने अपने कांग्रेस के साथियों को चलते कैसे हैं ये समझाया. इस दौरान राहुल दोनों से खुलकर बात करते और तेज रफ्तार से चलते दिखे. बातों बातों में दोनों नेताओं को उन्होंने हाथों के इशारों से गैप मेंटेन करने की सलाह दी. एक और तस्वीर भी दिखी जिसमें विधायक रफीक खान को राहुल ने नजरअंदाज किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST