भरतपुर के विधानसभा क्षेत्रों में बहरोड विधायक ने लगाई दौड़, काले कपड़े पहनकर जताया विरोध - Rajasthan Hindi news
भरतपुर.जिले में शनिवार शाम को 14 सूत्रिय मांगों को लेकर बहरोड विधायक बलजीत यादव डीग कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने लक्ष्मण मंदिर से होते हुए मुख्य बाजार, घन्टा घर, नई सड़क, पुराना बस स्टैंड, गणेश मंदिर तक काले कपड़े पहनकर दौड़ लगाई. बहरोड विधायक बलजीत यादव ने बताया कि वो विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान की 200 विधानसभाओं में जाकर के काले कपड़े पहन कर दौड़ लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घोषणा अनुरूप समुद्र का ट्रीटेड पानी नहर से राजस्थान आए और यमुना व चंबल का पानी किसानों को खेतों तक पहुंचाने, 5 लाख पदों पर सीधी भर्ती निकालकर 6 महीनों में नियुक्तियां देने सहित 14 सूत्रिय मांग सरकार से कर रहे हैं. यादव ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मांगे पूरी करने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई मांग पूरी नहीं हुई है. दौड़ लगाने से पूर्व लक्ष्मण मंदिर के नीचे विधायक बलजीत यादव का जगह-जगह फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया.