राजस्थान

rajasthan

शादी की सालगिरह पर दंपति ने लिया देहदान का संकल्प

ETV Bharat / videos

Barmer Inspirational Steps: शादी की सालगिरह पर दंपति ने लिया देहदान का संकल्प..Video - बाड़मेर प्रेरणादाई कदम

By

Published : May 17, 2023, 5:08 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दंपति ने शादी की सालगिरह के मौके पर अनूठी पहल करते हुए देहदान की घोषणा की है. एक शिक्षक ने अपनी शादी की  39वीं सालगिरह के मौके पर पत्नी के संग मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल पहुंचकर देहदान का संकल्प लिया. जिले के सिवाना क्षेत्र के निवासी 55 वर्षीय चेतनराम पंवार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंपावास में कार्यरत हैं. मौके को यादगार बनाने के लिए चेतनराम ने अपनी पत्नी हीरू देवी (51) के साथ बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में पहुंचे. दंपति ने देहदान को लेकर संकल्प पत्र भरकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी को सौंपा. चेतनराम ने बताया कि पिछले लंबे समय से देहदान को लेकर मन में विचार चल रहा था. उन्होंने कहा कि देहदान करने के पीछे मंशा यह थी कि हमारा शरीर चिकित्सा के क्षेत्र में कुछ काम आ सके. हीरू देवी ने बताया कि उनके पति ने देहदान को लेकर जब उन्हें बताया तो मैंने भी साथ में देहदान करने की इच्छा जाहिर की. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके आसेरी ने बताया कि अब तक करीब 40 लोग देहदान का संकल्प ले चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details