Baljeet Yadav in Viratnagar : गहलोत सरकार के खिलाफ काले कपड़े पहनकर दौड़े विधायक, सुनिए क्या कहा - Baljeet Yadav Rajasthan Politics
जयपुर के विराटनगर में गुरुवार को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के युवाओं ने स्वागत किया. वे पावटा कस्बे में पहुंचे थे. यहां भी उन्होंने सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में काले कपड़े पहनकर सड़कों पर दौड़ लगाई और विरोध जताया. बलजीत यादव के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने भी दौड़ लगाई. इससे पूर्व बलजीत यादव के कस्बे में पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया. बलजीत यादव ने कहा कि गहलोत सरकार ने वादाखिलाफी की है. राजस्थान सरकार ने बेरोजगार युवाओं, किसानों व मजदूरों के साथ कुठाराघात किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरी में 90 से 100 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए. साथ ही गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए. उन्होंने पेपरलीक प्रकरण को लेकर सरकार को जमकर कोसा और आरोपियों का एनकांउटर करने की मांग की. विधायक बलजीत यादव ने ईआरसीपी लागू करने, सेना भर्ती शुरू करने, योग्यता अनुसार भर्ती निकालने समेत 14 सूत्री मांगों का उल्लेख किया. बता दें कि बलजीत यादव 14 सूत्री मांगों को लेकर 200 विधनसभा क्षेत्रों में दौड़ लगा रहे हैं.