झुंझुनू के जंगल में थैले में मिली मासूम, बच्ची स्वस्थ्य... - Rajasthan Hindi news
झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती सेवली सुखपुरा रोड पर करीब डेढ़ साल की मासूम (Baby Girl Found in sack in Jhunjhunu) बच्ची बंद कट्टे में मिली है. बच्ची को उदयपुरवाटी अस्पताल लाया गया. सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. डॉक्टर ने बच्ची के स्वस्थ होने की जानकारी दी है. उसकी एक आंख में हल्की चोट है. बच्ची को दूध और बिस्किट खिलाया गया है. पुलिस के मुताबिक बच्ची डेढ़ साल की है. जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने कट्टे में बांधकर जंगल में छोड़ दिया था. बच्ची की रोने की आवाज आस-पास एक बकरी चराने वाले को सुनाई दी. उसने सड़क पर वाहन चालकों को रोककर इसकी सूचना दी. इसके बाद कट्टे को खोलकर देखा तो उसके अंदर बच्ची मिली. बच्ची को अस्पताल लाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST