धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब की जयंती, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने रैली को दिखाई हरी झंडी
भरतपुर जिले के डीग कस्बे में शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि उनका डीग की जनता से 14 पीढ़ियों से पुराना रिश्ता है. मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दूंगा और मुख्यमंत्री गहलोत का डीग को जिला बनाने की घोषणा करने के लिए फिर धन्यवाद देता हूं. इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन निरंजन लाल टकसालियां, एडिशनल एएसपी रघुवीर सिंह कविया, सीओ आशीष कुमार प्रजापत, तहसीलदार पुष्कर सिंह, सदर थाना प्रभारी हवा सिंह मांगावा आदि मौजूद रहे. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की रैली डीग कस्बे के भीम आश्रम से रवाना हुई जिसमें बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग शामिल हुए.