Tiranga Yatra 2022: 'हर घर तिरंगा' नारे के साथ देशभक्ति के रंग में रंगी कांवड़ यात्रा, दौसा की सड़कों पर दिखा 300 फीट लम्बा तिरंगा - विशाल तिरंगा यात्रा
दौसा में कांवड़ियों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली (Kanvad yatra with Tiranga). 300 फीट की तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra 2022) लेकर कांवड़िए दौसा पहुंचे और दौसा के गेटोलाव धाम पर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. यह कांवड़ यात्रा भर्तृहरि धाम से आई थी और कांवड़िए 300 फीट की तिरंगा लेकर चल रहे थे. इस देशभक्ति से परिपूर्ण यात्रा को देखने के लिए घरों की छतों पर लोग आतुर दिखे (Har Ghar Tiranga). इस आकर्षक दृश्य को देखकर सभी का मन अभिभूत हो गया जब कांवड़ यात्रियों से बात की तो उनका कहना था कि आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं (Azadi ka Amrit Mahotsav) साथ ही पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह 300 फीट के तिरंगे की यात्रा निकाली है. इधर विशाल तिरंगा यात्रा को देखते हुए कोतवाली पुलिस भी अलर्ट रही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST