चित्तौड़गढ़ में पहाड़ी की ओर जाता दिखा पैंथर, भय का माहौल - Rajasthan Hindi News
चित्तौड़गढ़ केभदेसर थाना अंतर्गत सुखवाडा क्षेत्र में पैंथर की मूवमेंट देखी गई. फिलहाल, वन विभाग ने आसपास के गांव के लोगों को रात्रि में अकेले नहीं जाने की चेतावनी दी है. पैंथर को अपने कैमरे में कैद करने वाले देवीलाल धाकड़ ने बताया कि शनिवार रात वो अपने खेत की जुताई कर रहा था. तभी उसे ट्रैक्टर की लाइट में धरोल गांव के पास पहाड़ी की ओर जाता हुआ पैंथर दिखाई दिया. इसकी खबर क्षेत्र में लगते ही आसपास के इलाकों में डर का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पैंथर के हमले से कई घटनाएं हो चुकी हैं. अब फिर पैंथर के दिखाई देने से डर का माहौल बना हुआ है. इस बारे में वन विभाग को सूचना दी गई. विभाग के अनुसार पैंथर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.