बांसवाड़ा पहुंचे गुलाबचंद कटारिया, टीएडी मंत्री बोले- मेवाड़ और वागड़ के काम आए तो लोग आपको याद रखेंगे - Rajasthan Hindi News
बांसवाड़ा. असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया बुधवार सुबह बांसवाड़ा पहुंचे. शहर की कुशलबाग मैदान के निकट स्थित हरिदेव जोशी रंगमंच में गुलाबचंद कटारिया का स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि राजनीतिक के साथ ही कटारिया के विरोधी माने जाने वाले बांसवाड़ा विधायक और टीएडी (जनजातीय क्षेत्र विकास) मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया भी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बामणिया ने कहा कि आप इस समय असम के राज्यपाल हैं. एक समय था जब इस कुर्सी पर पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के कर्ता-धर्ता हरिदेव जोशी विराजमान होते थे. उन्होंने जनता में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया. ऐसे में आप भी मेवाड़ और वागड़ की जनता के काम आए तो आपको लोग बरसों तक याद रखेंगे. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा मेवाड़-वागड़ के लिए उनका टेलीफोन हमेशा खुला रहता है. उन्होंने कहा कि किसी की मदद करने में मुझे खुशी मिलेगी. देर हो सकती है मगक आपकी मदद जरूर की जाएगी.