Fire in Ajmer : किशनगढ़ स्थित मार्बल औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग, तीन गाड़ियां जलकर राख...2 लोग झुलसे - Ajmer Latest News
अजमेर जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ स्थित मार्बल औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. दुकान में केमिकल भरा होने के कारण कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. इस दौरान आगजनी की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, आग की चपेट में आने से दुकान के बाहर खड़े एक लोडिंग टेंपो और एक बाइक समेत तीन गाड़ियां जलकर राख हो गईं. आग लगने के बाद क्षेत्रवासियों और श्रमिकों की मौके पर भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां और गांधीनगर थाना पुलिस भी मौके पहुंचीं. गांधीनगर थाना पुलिस ने भीड़ को क्षेत्र से दूर हटाया और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.