सीएमओ-मंत्रियों तक से जुड़े हैं पेपर लीक कांड के तार, ईडी की जांच से सामने आएगा सच-वासुदेव देवनानी
अजमेर. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने पेपर लीक प्रकरण को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला है. वहीं देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैण्डल पर बन रही फिल्म अजमेर फाइल्स का विरोध कर रहे लोगों पर भी निशाना साधा. शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान देवनानी ने मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल होने पर योजनाएं और उपलब्धियां गिनाई. देवनानी ने कहा कि मोदी ने दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया है. मोदी सरकार आने के बाद कई देश भारत से बेहतर रिश्ता कायम रखना चाहते है. वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश में 18 से भी अधिक परीक्षाओं के पेपर लीक हुए. कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ. SOG से जांच कराई गई थी. सब जानते हैं एसओजी मुख्यमंत्री के अंडर आती है. ऐसे में निष्पक्ष जांच संभव नहीं. ईडी की जांच से सच सामने आएगा. अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड में तत्कालीन यूथ कांग्रेस के नेता शामिल रहे हैं. अजमेर फाइल्स फिल्म के माध्यम से यदि उनका पर्दाफाश होता है तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.