Movie Shoot: जोधपुर की गलियों में ऑटो से घूमते दिखे अभिनेता मनोज बाजपेयी, देखें वीडियो - etv bharat Rajasthan news
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों जोधपुर में हैं. वह एक फिल्म की शूटिंग के (Manoj Bajpayee in Jodhpur) सिलसिले में यहां आए हुए हैं. खुद मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लास्ट डे शूट का वीडियो शेयर किया. वह उन गलियों में जाते दिखे जहां उन्होंने शूटिंग की थी. लोगों से मिले और फोटो खिंचवाई. फैन से भी मिले. कोर्ट ड्रामा मूवी के बहुत से सीन जोधपुर शहर की भीतरी गलियों में फिल्माए गए हैं. मनोज बाजपेई खुद एक वकील की भूमिका में नजर आएंगे. उनके पहले भी कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें वे स्कूटर चलाते भी नजर आए थे. फिल्म भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, सुपर्ण एस वर्मा और जी स्टूडियो की ओर से बनाई जा रही है. फिल्म के निर्देशक अपूर्व सिंह एस्पिरेंट्स, सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड और फ्लेम्स जैसे ओटीटी शो बना चुके हैं. मनोज बाजपेयी की चर्चित वेब सीरीज द फैमिली मैन लिखने वाले सुपर्ण एस वर्मा ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST