Abheda Biological Park : पानी में लव बर्ड की तरह रोमांस करते नजर आए टाइगर-टाइग्रेस - Rajasthan Hindi News
कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में कई तरह के वन्य जीव हैं, जिनमें एक जोड़ा बाघ का भी है और यह एक ही एंक्लोजर में इन रखा हुआ है. ऐसे में बीते दिनों दोनों पानी में लव बर्ड की तरह रोमांस करते हुए नजर आए, जिन्हें यहां पर पहुंचे एक पर्यटक ललित ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में पानी में टाइगर नाहर और टाइग्रेस महक नजर आ रहे हैं. अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में इसके अलावा एक शेरनी सुहासिनी और पैंथर जोड़ा रानी व राजाबाबू भी मौजूद है. इसके अलावा जैकाल, स्लोद बियर, हायना, सांभर, चीतल, नीलगाय, ब्लैकबक और चिंकारा भी यहां पर लोगों को डिस्प्ले एरिया में देखने को मिलते हैं, जिन्हें अलग-अलग एंक्लोजर में रखा हुआ है. करीब 80 से ज्यादा यहां पर वन्य जीव हैं. दूसरी तरफ रणथंबोर टाइगर रिजर्व की मृत बाघिन के दो शावकों को भी यहां पर रखा हुआ है, जिनकी उम्र करीब 9 महीने के आस-पास हो गई.