Aarav Kalpana Marriage : प्री वेडिंग शूट में कुछ यूं खुश नजर आया कपल, देखें Video - Bharatpur Latest News
भरतपुर जिले के डीग निवासी मीरा की जेंडर चेंज करवाकर आरव बनने और फिर नेशनल प्लेयर से शादी करने की कहानी देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. आरव और कल्पना ने शादी से पहले प्री वेडिंग शूट भी कराया, जिसका वीडियो सामने आया है. पूरी शूटिंग (Story of Aarav and Kalpana Wedding) डीग के जलमहल और भरतपुर के ऐतिहासिक स्थलों पर कराई गई. प्री वेडिंग शूट में कल्पना और आरव के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST