उफनती नदी में जान जोखिम में डाल उतरा युवक बहा, कुछ ही दूरी पर तैर कर निकला - a youth washed away in manas river udaipur
झीलों की नगरी उदयपुर में रुक रुक कर बारिश का दौर लगातार जारी है. जिससे नदी नाला उफान पर हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक युवक नदी पार करते समय तेज बहाव में बहता हुआ नजर आ रहा है. बीती रात हुई बारिश से क्षेत्र की मानसी नदी उफान पर आ गई. इस दौरान ओगणा थोबावाड़ा मार्ग पर पुलिया पर पानी बहने से मार्ग बाधित हो गया. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी हुई थी. तभी एक युवक बहते हुए पानी में जान जोखिम में डाल कर पुलिया पार करने लगा. वह आधा पुलिया पार करते ही नदी के बहाव में बह गया. गनीमत रही की कुछ ही दूरी पर तैरते हुए युवक बाहर निकल गया,इस दौरान पुलिया के दोनो छोर पर प्रशासन की तरफ से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. हालांकि इस दौरान मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.