राजस्थान

rajasthan

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

दौसा में बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों ने की युवक की धुनाई, वीडियो हुआ वायरल - दौसा का वायरल वीडियो

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2023, 11:14 PM IST

दौसा. जिले में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो को लेकर सिकंदरा थाना प्रभारी मनोहर लाल मीना का कहना है कि जिस युवक के साथ पुलिसकर्मियों की ओर से मारपीट की गई है, वो ट्रक का खलासी है. उन्होंने कहा कि युवक ने शराब पी रखी थी. युवक ट्रक को रास्ते में खड़ा कर उत्पात मचा रहा था. पुलिस ने बताया कि युवक के साथ मारपीट कर रहा दूसरा व्यक्ति ट्रक का मालिक है. पुलिस ने वायरल वीडियो को तीन से चार दिन पुराना बताया है. बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक युवक के साथ मारपीट कर रहे है. कुछ देर बाद एक और युवक आता है, जो पुलिस के साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट शुरू कर देता है. इस दौरान चौराहे पर काफी भीड़ एकत्रित हो जाती है, लेकिन किसी ने भी युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details