शॉर्ट सर्किट से खड़ी कार में अचानक लगी आग, 10 फीट ऊंची उठी लपटें, कार जलकर खाक
Published : Jan 2, 2024, 7:18 AM IST
|Updated : Jan 2, 2024, 10:08 AM IST
कोटा. शहर में झालावाड़ मेन रोड पर एक एसयूवी कार में आग लगने का मामला सामने आया है. इसके चलते हड़कंप मच गया और भारी भीड़ भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गई. आग लगने के तुरंत बाद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे. हालांकि बाद में पहुंची दमकल ने आग पर काबू तो पाया, लेकिन तब कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई थी. अग्निशमन अधिकारियों ने इस कार में आग लगने के प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया. अग्निशमन टीम ने कार के सीएनजी टैंक को ब्लास्ट होने से रोका. कार चालक नेमीचंद नागर समारोह में शामिल होने के लिए नजदीक के एक मैरिज रिजॉर्ट में आए थे. उन्हें भी कार में आग लगने की सूचना किसी ओर ने दी थी. बताया जा रहा है कि शुरुआत में बोनट पर स्पार्किंग हुई थी, जिसके बाद आग भयानक हो गई. आग की लपटें 10 फीट तक ऊंची उठी, जिन्हें देख झालावाड़ रोड पर हड़कंप मच गया.