राजस्थान

rajasthan

उदयपुर हुआ 470 साल का, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बोले- संजोए रखें पुरखां की इस धरोहर को

ETV Bharat / videos

उदयपुर हुआ 470 साल का, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बोले- संजोए रखें पुरखों की इस धरोहर को - महाराणा उदयसिंह के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

By

Published : Apr 22, 2023, 5:59 PM IST

देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों के शहर उदयपुर का शनिवार को स्थापना दिवस है. उदयपुर शहर आज 470 साल का हो गया. मेवाड़ के महाराणा उदय सिंह ने विक्रम संवत 1610 की अक्षय तृतीया को मेवाड़ की नई राजधानी उदयपुर की स्थापना की थी. अपने 470 साल के इस सफर में उदयपुर की इस धरा ने देश को कई गौरवपूर्ण क्षण दिए हैं. जो वर्तमान दौर में दुनिया में देश को अलग पहचान दिलाते हैं. इस मौके पर महाराणा उदयसिंह के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने शहरवासियों को उदयपुर स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने जिम्मेदारी पूर्वक शहर के विकास में हाथ बढ़ाने की अपील भी की है. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि शहर में जरूरत के हिसाब से समय-समय पर बदलाव हुए हैं. उन्होंने शहरवासियों से इस शहर को खूबसूरत और साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए आव्हान भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details