दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने छात्रों को बांटी डिग्रियां - 17th convocation MPUAT
Published : Dec 20, 2023, 8:31 PM IST
उदयपुर.महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह बुधवार को आयोजित हुआ. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 42 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए तो वहीं 864 स्नातक, 21 स्नातकोत्तर और 74 विद्या वानस्पति छात्र-छात्राओं को दीक्षा और उपाधियां प्रदान की गई. इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे राज्यपाल के विवेकानंद सभागार पहुंचने पर विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान कुलपति अजीत कुमार ने विश्वविद्यालय के कार्यों की जानकारी दी. राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को संविधान के बारे में बताते हुए भविष्य में आगे बढ़ाने के गुण सिखाए.