राजस्थान

rajasthan

Tribal Youth Exchange Program

ETV Bharat / videos

Tribal Youth Exchange Program: मुख्यधारा से जोड़ने के लिए CRPF की अनुपम कोशिश, रंगारंग कार्यक्रम के जरिए आदिवासी युवाओं को किया प्रोत्साहित - Tribal Youth Exchange Program

By

Published : Feb 24, 2023, 12:27 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के आमेर में लालवास गांव स्थित सीआरपीएफ आवासीय परिसर प्रांगण में आदिवासी युवा प्रोग्राम का आयोजन किया गया. CRPF के RAF 83 बटालियन की ओर से आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. गुरुवार रात को बटालियन में बड़े खाने संग युवाओं को भी मंच प्रदान किया गया. यहां उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि आदिवासी नौजवानों को राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अलग अलग पांच राज्यों के 10 जिलों से 200 आदिवासी युवाओं को राजधानी जयपुर बुलाया गया. विभिन्न राज्यों से आए नौजवानों को स्किल डेवलपमेंट, केरियर गाइडेंस, राष्ट्रीय निर्माण और सरकार की ओर से किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी गई है ताकि आदिवासी नौजवान भटके नहीं. नक्सलवाद के दलदल में न फंसे. ऐसे आदिवासी नौजवानों को जयपुर में बुलाकर सशक्त और मजबूत किया जा रहा है. जिससे ये  नौजवान अपने और देश के विकास में संपूर्ण योगदान दें. आदिवासी नौजवानों को गांव के कल्चर से भी रूबरू करवाया जाएगा. तय कार्यक्रमानुसार इन नौजवानों को उद्योगपतियों से भी मिलवाया जाएगा और ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण करवाया जाएगा. आदिवासी युवा एक्स्चेंज कार्यक्रम जयपुर में 21 से 27 फरवरी 2023 तक आयोजित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details