श्री सांवलिया जी मंदिर में मालपुआ लूटने की अनोखी परंपरा, 13 क्विंटल का प्रसाद बांटा - श्री सांवलिया जी मंदिर
चितौडगढ़ में स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर में अन्नकूट दिन मालपुआ लुटाने की अनोखी परंपरा बरसों से चली आ रही है. उसी के तहत गुरुवार को मालपुए लुटाने की परंपरा का निर्वहन किया गया. करीब 13 क्विंटल मालपुए का प्रसाद वितरित किया गया. जिसे पाने के लिए लोगों में काफी उत्साह नजर आया. प्रसादी लेने वालों की भीड़ लगी रही हैं. मंदिर के बाद गांव में घर-घर जाकर प्रसाद वितरित किया गया. दीपावली के बाद गुजरात से काफी संख्या में श्रद्धाल नाथूद्धारा और सांवलिया सेठ के दर्शन लिए आते हैं. मालपुए लूट में गुजरात और मध्यप्रदेश से आऐ लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST