राजस्थान

rajasthan

देलवाड़ा में एक युवक और बच्चे पर हमले से तनाव, एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat / videos

देलवाड़ा में एक युवक और बच्चे पर हमले से तनाव, एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2023, 6:52 PM IST

राजसमंद के देलवाड़ा कस्बे में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे आरएसएस कार्यकर्ता सहित 8 साल के बच्चे से समुदाय विशेष के करीब 25 युवकों द्वारा मारपीट के आरोप को लेकर हालात तनावपूर्ण हो गए. पीड़ित ने ग्रामीणों के साथ देलवाड़ा पुलिस थाने में पहुंच शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर कस्बेवासी आक्रोशित हो गए और बाजार बंद कर दिए. इस मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरएसएस कार्यकर्ता केतन पुत्र ओमप्रकाश लक्ष्यकार ने बताया कि वह गुरुवार रात को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाकर बिलोता अखाड़े से 2 बाइक पर 6 दोस्तों के साथ लौट रहा था. मस्जिद के पास चारभुजा मंदिर के बाहर सीढ़ियों पर समुदाय विशेष के करीब 25 युवक खड़े थे. उनकी बाइक रुकवाकर युवकों ने उनके साथ मारपीट की. बचाव के लिए बाइक के पीछे बैठा 8 साल का बच्चा और आरएसएस प्रचारक गली की तरफ भागे और ग्रामीणों को सूचना दी. ग्रामीणों ने केतन को छुड़वाया. केतन के पीठ पर चोट लगी. शुक्रवार सुबह ग्रामीण देलवाड़ा बाजार बंद करा पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कस्बेवासियों ने पुलिस थाने के गेट पर हनुमान चालीसा का पाठ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details