राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

सांसद दुष्यंत सिंह ने लोकसभा में उठाया Mice Tourism का मुद्दा - etv bharat rajasthan news

By

Published : Apr 4, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

लोक सभा के सत्र में आज झालावाड़ से भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह (dushyant singh in lok sabha) ने पर्यटन का मुद्दा उठाया. उन्होंने सवाल किया कि माइस ट्यूरिजम को बढ़ावा देने के लिए सरकार क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि पूरे ग्लोबल इंडस्ट्री में माइस ट्यूरिजम (mice tourism) में भारत की भागीदारी केवल 0.9 फीसदी है. इस भागीदारी को बढ़ाने को लेकर सरकार की क्या रणनीति है? बता दें, MICE एक संक्षिप्त शब्द है. इसका पूरा अर्थ बैठक, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी (Meetings, Incentives, Conferences and Exhibitions) है. एमआईसीई व्यावसायिक पर्यटन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है, जो अवकाश पर्यटन के साथ आपस में मेल खाता है. यह तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है और सरकार का कहना है कि MICE टूरिज्म से देश को कई फायदे हैं. भारत में विशाल क्षमता होने के बावजूद, वैश्विक MICE टूरिज्म का कारोबार लगभग 1 प्रतिशत ही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details