सांसद दीया कुमारी ने संसद में उठाई यह बड़ी मांग... - MP Diya Kumari raised this big demand in Loksabha
प्रश्नकाल के दौरान सांसद दीया कुमारी (MP Diya Kumari) ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने का कार्य मजबूती से आगे बढ़ रहा है, पिछले सात वर्षों में देश में आयुर्वेद और योग पर विशेष ध्यान दिया गया है. मांग और प्रश्न के जवाब में आयुष राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान में 1000 आयुष सेंटर्स की स्वीकृति प्रदान की गई है. जिनमें राजसमंद जिले में 26, नागौर में 42, पाली में 36, अजमेर में 34 सेंटर स्वीकृत किए गए हैं. सांसद ने क्षेत्र को दी गई सौगात के लिए पीएम मोदी, केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री एम महेन्द्रभाई का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बुटाटी धाम और जैतारण में भी आयुष वेलनेस सेंटर खोलने की मांग रखी, जिस पर आयुष राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कार्य योजना बनाकर भेजें तो आगे की कार्यवाही में बुटाटी धाम और जैतारण में भी आयुष वेलनेस सेंटर खोले जा सकते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST