Holi 2022: मंत्री टीकाराम जूली ने अपने स्टाफ के साथ मनाई होली, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं - मंत्री टीकाराम जूली ने अपने स्टाफ के साथ मनाई होली
आज रंगों का त्योहार होली है. शाम को होलिका दहन के बाद कल लोग रंगे हुए नजर आएंगे, लेकिन राजनीतिक लोगों की होली आज से ही शुरू हो गई है. हर मंत्री-विधायक के घर समर्थकों का जमावड़ा लगा है. होली के त्योहार पर ज्यादातर मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में चले जाते हैं. प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली भी आज अपने क्षेत्र में चले जाएंगे और क्षेत्र वासियों के साथ ही होली मनाएंगे. लेकिन उससे पहले आज उन्होंने जयपुर में अपने सरकारी आवास पर अपने उन स्टाफों के साथ होली खेली (Tikaram Julie celebrated Holi with his staff) जो हमेशा साए की तरह उनके साथ रहते हैं. मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि उनका स्टाफ कोई त्यौहार हो या छुट्टी का दिन हमेशा उनके साथ रहता है. ऐसे में हमारी व्यस्तता के चलते कई बार हमारा स्टाफ परिवार की भी कमी महसूस करता है तो त्योहारों को भी नहीं मना पाता है. यही कारण है कि आज पहले मैं अपने स्टाफ के साथ होली खेल रहा हूं. उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्योहार देश में भाईचारा और रंगों का त्योहार है, जिसे हर किसी को हर्षोल्लास से मनाना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST