Maru Mahotsav 2022: पद्मश्री अनवर खान और मोहित चौहान ने बांधा समा - Rajasthan Hindi news
देश-दुनिया में अपनी अनूठी लोक सांस्कृतिक परंपराओं और एक से बढ़कर एक आकर्षक कार्यक्रमों की वजह से मशहूर अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के मरु महोत्सव (Maru Mahotsav 2022) की तीसरी सांझ वैश्विक ख्याति के लोक कलाकार पद्मश्री अनवर खान बईया एवं जाने-माने स्टार इण्डियन प्ले बेक सिंगर मोहित चौहान की प्रस्तुतियों से स्वरों से सजी रही. पद्मश्री अनवर खान बईया ने राजस्थान की महिमा पर केंद्रित प्रसिद्ध राजस्थानी गीत 'धरती धोरों री' पेश किया और मातृभूमि के प्रति गर्व एवं गौरव का स्मरण कराते हुए कृतज्ञ भावों का परिचय दिया. मशहूर स्टार मोहित चौहान की गायकी का आनंद पाने जन सैलाब उमड़ पड़ा. झील के किनारे जमा स्थानीयों एवं बाहर से आए पर्यटकों ने जी भर कर मनोरंजन किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST