राजनीति से पहले राष्ट्रनीति जरूरी, 'फ्री' के चक्कर में देश को कंगाल ना करें नेता : बिट्टा
ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने देश की मौजूदा स्थितियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंगलवार को राजस्थान के पाली में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के युवा भगत सिंह, मंगल पांडे, राजगुरु और महाराणा प्रताप जैसे वीरों की गाथाएं पढ़ें और जानें कि देश आजाद कैसे हुए. कैसे लाखों लोग हंसते-हंसते राष्ट्र के लिए कुर्बान हो गए, लेकिन आज राजनीति के लिए देश के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बिट्टा ने देश में 'फ्री' की राजनीति पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि (MS Bitta Big Statement) आज के नेता कहते हैं तुम्हें फ्री दे देंगे. कल को जंग हो गई तो कौन लड़ेगा, क्योंकि फ्री के चक्कर में तो हमारी स्थिति बद से बदतर हो जाएगी और देश कंगाल हो जाएगा. ऐसे में जंग के लिए हथियार कहां से आएंगे. इसलिए, राजनीति से पहले राष्ट्रनीति जरूरी है. मैं नेताओं से कहना चाहता हूं कि लोगों को बेवकूफ मत बनाओ, देश की मजबूती के बारे में सोचो. इस दौरान बिट्टा ने रूस-यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र किया. सुनिए एमएस बिट्टा ने और कहा...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST