राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

ये स्वाद का मामला है! इस फाटक पर कचौरियों के लिए लोको पायलट रोक देता है ट्रेन, Video हुआ वायरल - Kachori video goes viral

By

Published : Feb 18, 2022, 12:15 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

ये स्वाद का ही मामला है! नहीं तो ट्रेन की समय सारिणी को धत्ता बताकर लोको पायलट रोज नियमानुसार नाश्ते के इंतजार (loco pilot in Alwar stops train for Kachori) में इंजन न रोकते. ये वाकया अलवर के दाउदपुर फाटक का है. यहीं पर तेज हॉर्न के साथ इंजन ब्रेक लेता है. एक रेलकर्मी नाश्ते का पैकेट साहब को पेश करता है और फिर साहब उसे थाम कर चल पड़ते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में करीब 1 मिनट लगता है. इस 1 मिनट में फाटक पर परेशान बेहाल लोगों की भीड़ जुट जाती है. लोको पायलट साहब की मनमानी के आगे मजबूरी चेहरों से साफ झलकती है. शहर के बीच में होने के कारण यहां वाहनों की लंबी कतार लगती है. खेल लंबे समय से जारी है. ये ट्रेन भिवानी से चलकर अलवर पहुंचती है. अलवर जंक्शन पर इंजन चेंज होता है. उसके बाद ट्रेन मथुरा के लिए रवाना होती है. अब इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Kachori video goes viral) हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details