राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

चंग की थाप पर जमकर झूमे सतीश पूनिया, बोले- 2023 का संकेत...राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ आएगी भाजपा - Satish Poonia Holi Celebration

By

Published : Mar 18, 2022, 1:49 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

रंगों के पर्व होली का खुमार पूरे देश में छाया हुआ है. आम के साथ खास भी रंगों से सराबोर दिख रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निवास पर भी सुबह से ही होली का धमाल दिखने लगा. यहां सैकड़ों की तादात में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों का हुजूम उमड़ा जो चंग थाप की धुनों पर होली के गीतों पर थिरकते नजर आए. इस बीच पूनिया ने कहा यह साल 2023 का संकेत है जब प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में भाजपा आएगी. सतीश पूनिया ने कहा कि होली कपड़ों और रंग प्रेम के प्रतीक हैं. भक्त प्रह्लाद भी प्रेम का प्रतीक है और खास तौर पर देश प्रदेश का किसान फाल्गुन के दौरान अपनी फसलें काट कर लाता है तब उसके चेहरे पर यही खुशी और प्रेम की झलक दिखती है. सतीश पूनिया ने कहा यह होली का पर्व विशेष संदेश देता है क्योंकि देश में राष्ट्रवाद की जड़ें मजबूत हो रही है और लोगों में देश के प्रति प्रेम और भगवान के प्रति प्रेम माता प्रकट हो रही है. यही साल 2023 का संकेत जब राजस्थान में यही भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ आएगी (Satish Poonia on Rajasthan Vidhansabha Election 2023) और साल 2024 की होली की बुनियाद रखी जाएगी या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details