नवाबी नगरी टोंक में निकली बादशाह की सवारी, कुछ ऐसा दिखा नजारा - Rajasthan Hindi News
टोंक जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को परंपरागत रूप से निकाली जाने वाली बादशाह की सवारी का आयोजन किया गया. जिसमें ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजे, सैकड़ों लोगों की मौजूदगी और पुलिस बंदोबस्त के बीच शान से (Historical Rides on Dhulandi in Nawabi Nagari Tonk) बादशाह की सवारी की परंपरा निर्वहन को लेकर आज नवाबी नगरी में ऊंट-घोड़ों पर बैठे होली के मस्ताने बादशाह की सवारी में निकले. जिनका जगह-जगह पर पुष्प वर्षा और गुलाल उड़ाकर (Tonk Holi Celebration) स्वागत किया गया. दो साल बाद आज रंग-गुलाल में रंगे लोगों की टोली बैंड की धुन पर नाचते-गाते शहर के मुख्य बाजारों से होकर निकले. इस बार बादशाह की सवारी को लेकर लोगों में खासा जुनून देखने को मिला.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST