राजस्थान

rajasthan

बीसलपुर बांध से हो रही जल निकासी

By

Published : Aug 21, 2019, 8:58 AM IST

प्रदेश के सबसे बड़े पेयजल परियोजना वाले बांध और जयपुर, अजमेर व टोंक की लाइफ लाइन कही जाने वाले बीसलपुर बांध के भराव क्षमता के मुकाबले अधिक भरने पर सोमवार को बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी हुई. बांध खोलने के समय गेट नम्बर 9 और 10 को 50-50 सेमी. खोलकर 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. दूसरे दिन भी बांध में पानी की लगातार आवक को देखते हुए मंगलवार को सुबह करीब दस हजार क्युसेक पानी छोड़ा गया. लेकिन त्रिवेणी नदी सहित खारी और डाई नदी से लगातार पानी की आवक को देखते हुए बांध प्रशासन ने दोपहर बाद पानी की निकासी को तिगुना करते हुए हर घंटे अठारह हजार क्यूसेक कर दिया. बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. बांध के प्रत्येक गेट को 1.5-1.5 मीटर खोलकर अठारह हजार क्युसेक हर घंटे पानी की निकासी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details