वायरल वीडियो: लॉकडाउन के चलते शहर की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे वन्यजीव - जयपुर का वायरल वीडियो
जयपुर. पूरे देश में लॉक डाउन के चलते जहां एक तरफ लोग अपने घरों में कैद है तो वहीं दूसरी ओर जयपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वन्यजीव सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में हिरण और बारहसिंघा का एक झुंड सूनी सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि इस वीडियो को लेकर ईटीवी भारत ने वन विभाग के अधिकारियों से जानने की कोशिश की, तो उन्होंने वीडियो को जयपुर का होने से मना कर दिया. वन विभाग की माने तो वीडियो पुराना है और यह जयपुर से बाहर किसी दूसरे राज्य का हो सकता है. वहीं जयपुर के कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो जयपुर के गलता वन क्षेत्र से लगे हुए गलता गेट थाना इलाके का है. हालांकि अभी तक वीडियो को लेकर किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को लेकर अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि जहां कोरोना वायरस के डर से इंसान घरों में कैद है, तो वहीं वन्यजीव जंगलों से बाहर निकलकर सड़कों पर शहरी क्षेत्रों में घूम रहे हैं.