अलवर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मारपीट के वीडियो, फैला रहे हैं दहशत - अलवर में मारपीट का वीडियो वायरल
अलवर के सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में कुछ युवक अलग-अलग वीडियो में अलग युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं. बेरहमी से मारपीट करते हुए युवकों को दिखाया गया है. इतना ही नहीं युवक डंडों से गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर रहे हैं. अलवर में यह वीडियो दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी है. कुछ लोगों का कहना है कि जेल में बैठकर कुछ बदमाशों के इशारों पर युवक मारपीट कर रहे हैं और दहशत फैला रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि अलवर में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. इन वीडियो को वायरल होने से साफ है, अलवर में अपराध बढ़ रहा है. पुलिस के सभी दावे बेकार साबित हो रहे हैं. हालाकिं ईटीवी भारत इस वीडियों की पुष्टि नहीं करता है.