अजगर ने निगला जिंदा बकरी, वजन बढ़ने के बाद खुद ही उगल दिया शिकार को - अजगर
चित्तौड़गढ़ के बेगू इलाके में 12 फीट लंबे एक अजगर ने जिंदा बकरी को निगल लिया. वजन बढ़ने के कारण अजगर हिल-डुल तक नहीं पा रहा था. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे पत्थरों से बाहर निकाला जहां कुछ समय बाद ही अजगर ने खुद ही बकरी को उगलते दिया और झाड़ियों की तरफ जाने लगा. वन विभाग की टीम की ओर से अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया.