VIRAL VIDEO : हम कोरोना को हराएंगे तुम देखते रहियो, खाट पर बैठ गा रहे 'ताऊ' का ये गाना आप भी सुनें - कोरोना को हराने को लेकर बुजुर्ग गा रहे गाना
सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं. वायरल वीडियो में एक वृद्ध चारपाई पर बैठे हुए कोरोना महामारी को लेकर एक गाना गा रहा है. इस गाने के माध्यम से वृद्ध कोरोना गाइडलाइन के बारे आमजन को सीख दे रहा हैं. वृद्ध ने कहा कि हम कोरोना को हराएंगे तुम देखते रहियो. वहीं लोग इस गाने को काफी पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन यह वीडियो कहां का है, इसकी ईटीवी भारत नहीं करता है.