सीकर: माता रानी के पांडालों में हो रहे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम - fatehpur navratri
नवरात्रों में मां दुर्गा का पूजन किया जा रहा है. उपखण्ड सहित आस-पास के गांवों में मां दुर्गा की विभिन्न रूपों में पूजा की जाती है तथा रात्रि में पाण्डालों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिनमें भक्त भांति-भांति के स्वांग रचकर माता रानी के पांडाल में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हैं. रात्रिकाल में महिलाओं का मां भगवती के पांडालों में हुजूम उमड़ रहा है और माता की आरती में बच्चे-बुजुर्ग सभी शामिल हो रहे हैं. कस्बे में बावड़ी गेट, मण्डावा बस स्टैण्ड, चूरू बस स्टैण्ड, मण्डावा रोड़, गांगियासर, बारी, किशनपुरा, बिरानियां सहित दर्जनों जगहों पर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. दुर्गा पूजा के सातवें दिन माता कालरात्रि की पूजा की जाती है. ये सदैव शुभ फल देने वाली मानी जाती है. इसलिए इन्हें शुभंकरी भी कहा जाता है.