Farm Law Repeal: सुनिए केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने क्या कहा!
जोधपुर. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने 3 कृषि कानूनों (Farm Law Repeal) को वापस लेने का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. PM के फैसले की केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ( Union Minister of State for Agriculture Kailash Choudhary) ने प्रशंसा की है. उन्होंने अपने पहले और अब के स्टैंड को Justify किया है. उन्होंने कहा है- कुछ किसान थे जो इस कानून का विरोध कर रहे थे. हमारी सरकार उन्हें समझाने में सफल नहीं हो सकी. लेकिन अब निर्णय सभी किसानों के हित में ध्यान में रखते हुए लिया गया है. उन्होंने कहा- हमारी सरकार लगातार किसानों के हित में निर्णय लेगी. देश के सभी किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ हैं.