पुल से नीचे गिरी ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
बाड़मेर के सिणधरी थाना इलाके के गोदसरा मेगा हाईवे पर एक हादसा हुआ. जहां एक ट्रक अचानक मेगा हाईवे पुल से नीचे गिर गया. देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें कई किलोमीटर तक देखने को मिली. गनीमत यह रही कि जैसे ही आग लगी ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. उसके बाद आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी सिणधरी पुलिस और प्रशासन को दी. मौके पर पुलिस और प्रशासन ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर करीब 1 घंटे बाद काबू पाया.