जनता कर्फ्यू के दौरान कस्बे वासियों ने बजाई थाली और ताली, प्रशासन का बढ़ाया हौसला
सीकर जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. शाम पांच बजे लोगों ने घरों के बाहर आकर थाली और ताली बजाकर प्रशासन का स्वागत करके उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान बाजार पूर्णता बंद रहे. साथ ही गली-मोहल्लों में भी सूनापन पसरा रहा. जनता कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकला. मेडिकल स्टोर्स को छोड़कर बाकी सभी दुकाने और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. जनता कर्फ्यू को लेकर दातारामगढ़ के लोगों में जागरूकता देखने को मिली.