अलवर में भीषण आग लगने से हजारों मन कड़वी जल कर राख - Thousands of hearts burnt to ashes due to fire
जिले के बहरोड़ उपखण्ड के कांकर दोपा गांव में बुधवार को रात 8 बजे गांव के पास रखी कड़वी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से हजारों मन कड़वी जल कर राख हो गई. जानकारी के अनुसार कांकर दोपा गांव के बाहर ग्रामीणों ने बाजरे की कड़वी को कटवाने के लिए रखा था. जिसमें किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी. वहीं, आग लगने की सूचना पर सभी ग्रामीण आग बुझाने में लग गए लेकिन आग ने विकराल रूप पकड़ लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर एक घंटे बाद काबू पाया. घटना की सूचना पर बहरोड़ थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.