रामदेवरा में बाबा रामदेव के जयकारों के साथ 635वां भादवा मेला शुरू हुआ - रामदेवरा बाबा रामदेव खबर
जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा में बाबा रामदेव के जयकारों और मंगल आरती के साथ 635वां भादवा मेला शुरू हो गया. लगभग दो लाख लोग भादवा मेले में बाबा की समाधि के दर्शन के लिए उपस्थित हुए है. बता दें कि दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की ढाई किमी तक लम्बी कतारे लगी. जिसके लिए पुलिस की ओर से श्रद्धालुओं को दर्शन करने में परेशानी ना आए इसके लिए जिला कलेक्टर और एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. बता दें कि केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, जिला कलेक्टर नामित मेहता और एसपी डॉ किरण कंग ने पूजा अर्चना कर बाबा रामदेव का आर्शीवाद लिया.