राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

डूंगरपुर में पहली बार जनवरी 2020 में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन - Dungarpur news

By

Published : Dec 4, 2019, 11:23 PM IST

डूंगरपुर में जनवरी 2020 में पहली बार राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जिले में दो दिवसीय जिला स्तरीय चयन स्पर्धा बुधवार को शुरू हुई. बुधवार सुबह चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए जिलेभर से सैकड़ों खिलाड़ी लक्ष्मण मैदान पहुंचे. जिला खेल अधिकारी जयंतीलाल ननोमा ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबॉल, खो-खो और कबड्डी सहित कुल 10 प्रकार के खेल खेले जाएंगे. जिसके लिए डूंगरपुर जिले से 189 खिलाड़ियों का चयन किया जाना है. वहीं खेलो में बेहतर प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ही उनका चयन किया जाएगा. इसी प्रकार 5 दिसंबर को ऐथलेटिक्स में बालक वर्ग में 100, 400, 800, 1500, 5000, 10000 मीटर दौड़, गोला फेक, लंबी कूद, जेवेलियन डिस्कस थ्रा, हेमर थ्रो, ऊंची कूद, रिले दौड़, गोला फेक, भाला फेक, तीरंदाजी, बैडमिंटन के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल किया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details