राजस्थान के गांव की ऐसी हैरान करने वाली तस्वीर, जहां जीने के लिए गदला पानी पीने को मजूबर ग्रामीण
नहरी परियोजना को नागौर की भागीरथी कहा जा रहा है. लेकिन इस परियोजना के मुख्य कार्यालय और डैम से महज 6 किमी दूर सिंगड़ गांव के लोग महंगे दाम पर टैंकर से पानी मंगवाने को मजबूर हैं. गांव की अधिकांश गरीब जनता को तालाब के गदले पानी से प्यास बुझानी पड़ रही है. तालाब से एक घड़ा पानी लाने के लिए महिलाओं को 5-7 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...