Sharad Mahotsav 2021 in Mount Abu : दूसरे दिन मंच पर बिखरी कथक और लोक नृत्यों की छटा , लाजवाब प्रस्तुतियों ने बांधा समा - rajasthan news update
माउंट आबू में शरद महोत्सव (Sharad Mahotsav 2021 in Mount Abu ) के दूसरे दिन शास्त्रीय नृत्य कथक और लोक नृत्यों का अद्भुत समागम दिखा. पोलो ग्राउंड के अरावली रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान, गुजरात समेत विभिन्न प्रदेशों के लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. खासकर आदिवासी कलाकारों की दमदार प्रस्तुति और कृष्ण राधा की छेड़छाड़ पर आधारित भाव नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया. तीन दिन तक चलने वाले महोत्सव का आज समापन होगा. कोरोना के कारण 2 साल बाद इसका आयोजन किया गया है.