राजस्थान का अमरनाथ कहे जाने वाले शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की रही खासी भीड़ - rajsamand
राजसमंद में सावन का दूसरा सोमवार होने पर राजस्थान के अमरनाथ कहे जाने वाले परशुराम महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही. परशुराम महादेव मंदिर में देश के कोने-कोने से भगवान भोले के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं राजसमंद से आए कांवड़ियों ने भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया. बताया जाता है कि सावन माह भगवान भोलेनाथ को बहुत प्रिय हैं. वहीं इस माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.