राजस्थान पुलिस दिवस पर डीजीपी ने प्रदेश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों को किया पुरस्कृत - rajasthan police day
राजस्थान पुलिस दिवस समारोह में जयपुर में डीजीपी कपिल गर्ग ने सेरेमोनियल परेड की सलामी ली. डीजीपी ने राज्य के सर्वश्रेष्ठ 3 पुलिस थानों को भी सम्मानित किया. डीजीपी कपिल गर्ग ने आईजी स्मिता श्रीवास्तव, विशाल बंसल, हवा सिंह घुमरिया, डीआईजी ललित माहेश्वरी, गौरव श्रीवास्तव और एएसपी आरडी स्वामी उम्मेद सिंह रघुवंशी सहित कई पुलिसकर्मियों को डीजीपी डिस्क से पुरस्कृत किया. डीजीपी ने राज्य के सर्वश्रेष्ठ 3 पुलिस थानों को भी सम्मानित किया. मकबरा थाना कोटा शहर को पहला, उद्योग नगर थाना कोटा को दूसरा और कोतवाली थाना बारां को तीसरा पुरस्कार दिया गया.