Jalore MP In Parliament:जालोर सांसद ने संसद में उठाया 'आदर्श' सवाल, तो मंत्री जी ने दिया ये जवाब - Question On adarsh Cooperative society
जालोर से सांसद देवजी एम पटेल ने लोकसभा में (Jalore MP In Parliament)आदर्श Cooperative Society को लेकर सवाल (Question On adarsh Cooperative society) पूछा. उन्होंने बताया कि चूंकि जेल में बंद डायरेक्टर्स के बैंक अकाउंट फ्रीज हैं इसलिए जमाकर्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अलग अलग डिपार्टमेंट निगरानी रख रहा है. लिक्विडेटर कुछ भी करने में असमर्थ हैं.सवाल पूछा कि क्या क्या सभी डिपार्टमेंट को बिठा कर, मंत्री समूह बनाकर क्या जमाकर्ताओं की मदद के लिए कुछ किया जाएगा? इस पर सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने केन्द्र की अब तक की कोशिशों को तफसील से बताया. उन्होंने मामले को गंभीर माना. मंत्री ने सहारा ग्रुप की 4 Socities का भी जिक्र किया. आंकड़ा रखा. बताया लगभग 9.88 करोड़ मेम्बर्स हैं जिन्होंने 86 हजार 673 करोड़ रुपए निवेश किए हैं. सरकार को उनकी तकलीफों का अंदाजा है और इसलिए एम्बी वैली समेत तमाम Societies में निवेश को प्रतिबंधित कर दिया है. मंत्री ने जानकारी दी कि 18.8 2020 को एसएफआईओ यानी गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय से कंपनी अधिग्रहण नियम के तहत सहारा उद्यमों और एम्बी वैली की जांच कराई गई. इसके साथ ही मंत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट और तेलंगाना हाईकोर्ट में लगे स्टे का हवाला भी दिया.
Last Updated : Feb 9, 2022, 8:54 AM IST