राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

Python Enters Into A Colony: रिहाइशी इलाके में घुसा 15 फीट लंबा अजगर, फाख्ता हुए होश...फिर देखें क्या हुआ! - Python Rescued By Locals

By

Published : Nov 23, 2021, 2:13 PM IST

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय (District Headquarter Of Sawai Madhopur) स्थित भैरो दरवाजे के पास 15 फीट लम्बा अजगर (15 Feet Python) दिखा. रिहायशी इलाके में Python देख लोगों के होश उड़ गए. बाद में कुछ युवकों ने साहस का परिचय दिया और रेस्क्यू (Python Rescued By Locals) कर जंगल में छोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक अजगर एचपी पेट्रोल पम्प पर दिखा. युवकों ने सीमेन्ट वाले कट्टे में इसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो हाथ से निकल गया. इसके बाद करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद वो दोबारा पकड़ में आया फिर उसे युवा टीम ने जंगल में छोड़ दिया. इस पूरे वाकये को तमाशबीनों ने कैमरे में कैद कर लिया. आप भी देखें आबादी में घुसे अजगर के पकड़ में आकर छूटने और फिर पकड़ में आने की ये क्लिप!

ABOUT THE AUTHOR

...view details